लोकसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी को बड़ा झटका, सांसद मिमी चक्रवर्ती ने दिया इस्तीफा

लोकसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी को बड़ा झटका, सांसद मिमी चक्रवर्ती ने दिया इस्तीफा

DELHI: इस वक्त की बड़ी खबर देश के सियासी गलियारे से आ रही है। लोकसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को बड़ा झटका लगा है। तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिमी चक्रवर्ती ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में स्थानीय पार्टी नेतृत्व पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया है।


टीएमसी नेता मिमी चक्रवर्ती ने अपना इस्तीफा तृणमूल कांग्रेस चीफ और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सौंप दिया है। मिमी चक्रवर्ती पिछले लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की जादवपुर सीट से जीत दर्ज की थी। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मिमी का इस्तीफा ममता बनर्जी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।


मिमी चक्रवर्ती ने तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी को पत्र लिखकर बड़ा आरोप लगाया है। मिमी चक्रवर्ती ने कहा कि उन्हें बार-बार अपमानित किया गया है। वह इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि वह राजनीति में नहीं रहना चाहती हैं लेकिन वह आम लोगों के बीच जरूर रहेंगी। वह समझ गयी हैं कि राजनीति उनके लिए नहीं है। वह कभी भी राजनीति नहीं करना चाहती थी।