MUZAFFARPUR : बिहार में आगामी 5 दिसंबर को कुढ़नी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने हैं। इसको लेकर सभी प्रमुख राजनितिक दलों द्वारा अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। जिसके बाद भाजपा, महागठबंधन के उम्मीदवारों का नामांकन भी दर्ज करवा दिया गया। इसके अब अब आज विकासशील इंसान पार्टी के प्रत्याशी ने भी अपना नमांकन पर्चा दाखिल किया है।
मुजफ्फरपुर के कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के उम्मीदवार निलाभ कुमार ने नॉमिनेशन कर दिया है। इस नमांकन कार्यक्रम में पार्टी के सुप्रीमों मुकेश सहनी भी पहुंचे। बता दें कि, भूमिहार समाज से आने वाले निलाभ कुमार के प्रत्याशी बनने पर कुढ़नी का रण काफी रोचक हो गया है। कुढ़नी में भूमिहार वोटरों की संख्या करीब 60 हजार है, ऐसे में वीआईपी ने निलाभ को उमीदवार बनाया है।
इधर, अपना नमांकन दर्ज करवाने के बाद निलाभ ने कहा है कि, इस बार कुढ़नी विधानसभा सीट पर वीआईपी की जीत होगी। उन्होंने कहा है कि,हर समाज के लोगों का समर्थन हमें हासिल हो रहा है। इस सीट पर किसी अन्य दल का दाल नहीं गलने वाला है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें युवाओं का समर्थन मिल रहा है, क्यूंकि वो खुद युवा हैं और वर्तमान में युवाओं की समस्या से भलीभांति परचित हैं। इसलिए कुढ़नी की जनता युवा नेता को इस बार पसंद कर रही है।
वहीं, इस नमांकन समारोह में शामिल हुए वीआईपी सुप्रीमों मुकेश सहनी ने कहा कि हमारी जीत सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई महागठबंधन से है। इस सीट पर भाजपा कहीं भी लड़ाई में नहीं है,इसलिए उसके बारे में सोचना ही बेकार की बातें होगी। सहनी ने कहा कि हम सभी समाज को लेकर चलते हैं। भूमिहार समाज को लेकर मुकेश सहनी ने एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में एक सीट हम भूमिहार समाज को देंगे।