लोकसभा चुनाव को लेकर शिवहर पुलिस अलर्ट, हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार, 3 दिन में 6 बदमाशों को दबोचा

लोकसभा चुनाव को लेकर शिवहर पुलिस अलर्ट, हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार, 3 दिन में 6 बदमाशों को दबोचा

SHEOHAR : लोकसभा चुनाव को लेकर शिवहर पुलिस अलर्ट मोड है। अपराधियों पर लगाम कसने में पुलिस लगी हुई है। इसी क्रम में गुरुवार को अवैध हथियार के साथ एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस लगातार ऐसे अपराधियों की गिरफ्तारी में लगी हुई है। पिछले तीन दिनों में ऐसी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हथियार और कारतूस के साथ अबतक कुल 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिन्हें जेल भेज दिया गया। 


ऐसे मामलों में पहली गिरफ्तारी तरियानी छपरा थाने की पुलिस ने तब की थी, जब दो युवक फेसबुक पर हथियार लहराते दिखे थे। वीडियो वायरल होने के बाद दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वहीं दूसरा मामला नया गांव का है, जहां हथियार के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। जो इसी इलाके में रहने वाले प्रिंस कुमार नामक युवक को मारने आए थे। 


इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर तीनों अपराधियों को धर-दबोचा था। वही आज पुरनहिया थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय ने बताया कि पूरनहिया थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पूरनहिया निवासी बुझावन राम का बेटा बाबूलाल अवैध हथियार के साथ देखा गया है।


इसकी सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की गयी। पुलिस ने छापेमारी की तब वह भागने लगा। लेकिन पुलिस ने खदेड़कर बाबूलाल राम को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बाबूलाल के घर की जब जांच की गयी तब एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस अलग से बरामद किये गए हैं। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।  

शिवहर से समीर कुमार झा की रिपोर्ट