PATNA : आने वाले समय में जब लोकसभा का चुनाव होगा तो हमारी तैयारी अच्छी होगी और हम कम से कम 20 सीटों पर जीत दर्ज कर लेंगे। फिलहाल तो हम 5 सीट पर जीत दर्ज करने ही वाले हैं। यह बातें हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने कही है।
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी की तरफ से एनडीए के विस्तार को लेकर 18 जुलाई को सभी पुराने साथियों को बुलावा भेजा गया है। इसी कड़ी में जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा को बुलावा भेजा गया है। मांझी की पार्टी किसी दिन औपचारिक रूप से भाजपा के साथ अपना गठबंधन का ऐलान करेगी करेगी।
वहीं, इस गठबंधन में शामिल होने के बाद लोकसभा चुनाव को लेकर अपने तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने कहा कि - फिलहाल लोकसभा चुनाव को लेकर उन्हें कितनी सीट दी जाएगी इस बारे में कोई बातचीत नहीं हुई है लेकिन वर्तमान में 5 सीटों पर हमारी तैयारी पूरी है और आने वाले समय में 20 सीटों पर हमारी तैयारी पूरी हो जाएगी। हम फिलहाल सीटों का दावा नहीं ठोक रहे हैं लेकिन 5 सीटों पर हम लोग चुनाव लड़ते रहे हैं और इन सीटों पर हमारी तैयारी पूरी है।
जबकि, खुद के एनडीए में शामिल होने को लेकर जीतन राम मांझी के बेटे और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री संतोष सुमन ने कहा कि- यह हमारे लिए अच्छी बात है कि देश के विकास में हम भी भागीदार बनेंगे। यह हमारे लिए गौरव की बात है कि जिनके लिए हम आवाज उठाते हैं वह भी उनकी फिक्र करते हैं। यह मेरा सौभाग्य है कि आज हम उनके साथ जा रहे हैं। फिलहाल हमने बस साथ जाने का फैसला किया है बाकी बातें 18 जुलाई के बैठक के बाद तय की जाएगी।
इधर,गया से खुद के लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर संतोष सुमन ने कहा कि- देखिए तो तय कुछ भी नहीं है। लोकतंत्र में डेमोक्रेटिक स्ट्रक्चर में तय कुछ भी नहीं है। यह इच्छा होती है और इच्छा हमारी हैं आगे क्या होता है इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। बस हमारी तैयारी पूरी है और हम अपने तैयारी पर ध्यान लगाए हुए हैं।