लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में आज से बढ़ेगी राजनीतिक और प्रशासनिक सरगर्मी, एक सप्ताह में लगातार तीन बड़ी बैठक

लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में आज से बढ़ेगी राजनीतिक और प्रशासनिक सरगर्मी, एक सप्ताह में लगातार तीन बड़ी बैठक

PATNA : बिहार में जून का महीना राजनीतिक और प्रशासनिक रूप से काफी महत्वपूर्ण आने वाला है। एक तरफ जहां नीतीश कुमार 23 जून को विपक्षी दलों की बैठक करने वाले हैं तो वही 21 और 22 जून को पटना के ज्ञान भवन में जी-20 की बैठक होने जा रही है। इससे पहले आज क्षेत्रीय परिषद की बैठक भी होनी है। जिसमें बिहार झारखंड पश्चिम बंगाल और ओडिशा के मुख्य सचिव केंद्रीय गृह विभाग के अधिकारियों के साथ कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे।


दरअसल, आज राजधानी पटना में  पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक होनी है। इस बैठक में बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ राज्य बॉर्डर पर आंतरिक सुरक्षा से लेकर कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत करेंगे। इसके साथ ही साथ केंद्र और राज्य के बीच बेहतर संबंध कैसे हो इसको लेकर भी बातचीत होगी। हालांकि, अमित शाह इस बैठक में जुड़ेंगे या नहीं, यह स्पष्ट नहीं है। लेकिन इस बैठक को लेकर बिहार प्रशासनिक सेवा के 25 अधिकारियों को गृह विभाग में प्रतिनियुक्त किया गया है।


वहीं,पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक के बाद 21 और 22 जून को जी-20 की महत्वपूर्ण बैठक होगी, जिसमें बिहार की संस्कृति और विरासत के साथ जलवायु परिवर्तन और कृषि सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी। विदेशी मेहमानों को बिहार के महत्वपूर्ण स्थलों को घुमाया भी जाएगा, जिसमें पटना साहिब, वैशाली, नालंदा और बोधगया शामिल है। कला संस्कृति एवं युवा विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस बैठक में लगभग ढाई सौ विदेशी मेहमान शामिल होंगे और उनके लिए पटना के तीन महत्वपूर्ण होटलों में व्यवस्था की गई है। 


इधर,  23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक होने जा रही है। उस पर पूरे देश की नजर है, क्योंकि मिशन 2024 के तहत बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने का नीतीश कुमार पिछले 9 महीने से अभियान चला रहे हैं। उसी के तहत राज्यों में जाकर विपक्षी दलों के बड़े नेताओं से मुलाकात की है। नीतीश  कुमार ने कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात के बाद यह बैठक की तारीख तय की है।