लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस की चपेट में आने से छात्रा की गई जान, कोचिंग से वापस लौट रही थी घर

लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस की चपेट में आने से छात्रा की गई जान, कोचिंग से वापस लौट रही थी घर

BHAGALPUR : बिहार के भागलपुर से एक सनसनी मामला निकल कर सामने आया है। यहां नाथनगर थाना क्षेत्र के एसएस बालिका उच्च विद्यालय के मुख्य गेट के समीप रेलवे ट्रैक पर लहूलुहान स्थिति में छात्रा का शव बरामद हुआ है। लड़की के सिर पर गंभीर चोट का निशान है। मृतिका शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे कोचिंग पढ़ने के लिए नाथनगर गई हुई थी। लेकिन,तय समय पर घर वापस नहीं लौटने के बाद परिजनों ने खोजबीन शुरू किया। इसके बाद गांव वालों ने बताया कि रेलवे ट्रक पार करने से दौरान रेल से कट कर उसकी मौत हो गई है।


मिली जानकारी के अनुसार, भागलपुर जिले के नाथनगर रेलवे पश्चिम केविन के समीप कोचिंग पढ़ने जा रही छात्रा की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई,वही मृतक युवती की पहचान मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द निवासी गिरधारी शाह की 15 वर्षीय पुत्री मानसी कुमारी के रूप में की गई। मृतक की छोटी बहन ने बताया कि बड़ी बहन मानसी कुमारी सुबह 6:00 बजे कोचिंग पढ़ने के लिए गई थी जब हम कोचिंग पढ़कर 8:15बजे आए तो देखें मेरी बड़ी बहन घर पर नहीं थी। 


उसके बाद जब खोजबीन शुरू हुई तो गांव वाले ने सूचना दिया कि आपकी बहन का रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से एक्सीडेंट हो गया है।उसके बाद जब हमलोग वहां पहुंचे तो देखा कि  मेरी बहन ट्रैक पर गिरी हुई थी। इसके बाद सुचना  पाकर घर से मां-बहन मौसी सभी आई और शव की पहचान कर ली गई। वहीं सूचना पाकर भागलपुर जीआरपीएफ पहुंचकर शव अपने  कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करनेय भेज दिया गया है और मामले की जांच में जुट गई है।