DESK: LJP आदिवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष व मनिहारी विधानसभा से पार्टी प्रत्याशी रहे अनिल उरांव की अपराधियों ने अपहरण के बाद हत्या कर दी। परिजनों द्वारा 10 लाख की फिरौती दिए जाने के बावजूद इस घटना को अंजाम दिया गया। मृतक का शव के. नगर के ढगराहां से बरामद किया गया। लोजपा नेता अनिल उरांव की हत्या पर लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने दुख जताया। ट्विटर पर उन्होंने लिखा कि अनिल उरांव बेहद मिलनसार थे अपहरण कर उनकी हत्या की गई है। अनिल उरांव के अपहरण की सूचना मिलने के बाद वे दो जिले के पुलिस अधीक्षक से संपर्क में थे ताकि किसी तरह उनकी जान बच सके लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उनकी हत्या ने एक बार फिर बिहार में कानून व्यवस्था की हकीकत को बयां किया है। इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और ईश्वर से कामना करता हूं कि उनके परिजनों को शक्ति प्रदान करे।