PATNA : चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लॉकडाउन टू के एलान पर फिरकी ली है। उन्होनें सरकार से सवाल पूछा है कि अगर तीन मई के बाद भी हालात नहीं सुधरे तो फिर क्या होगा?
प्रशांत किशोर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि लॉकडाउन2 के तर्कसंगत और तौर-तरीकों पर अंतहीन बहस करना व्यर्थ है।हालांकि असली सवाल यह है कि अगर 3 मई तक इस चुने हुए रास्ते पर रहने पर भी वांछित परिणाम नहीं मिलता है, तो क्या होगा? क्या हमारे पास कोई वैकल्पिक योजना है या जो है, वो सही है?
प्रशांत किशोर ने लॉकडाउन के इफेक्ट से निपटने के लिए सरकार के पास किसी तरह की योजना नहीं होने का हवाला देते हुए कहा है कि सरकार को सोचना होगा कि अगर दूसरे लॉकडाउन के बाद भी कोई परिणाम सामने नहीं आता है तो क्या होगा फिर कोई दूसरी योजना बनायी गयी है।