DELHI : लॉकडाउन के बीच शराब के लिए उमड़ी भीड़ के बाद दिल्ली सरकार ने शराब की कीमतों में 70 फीसदी का इजाफा कर दिया है। लेकिन बावजूद इसके शराब खरीदने वालों की भीड कही से कम होती नहीं दिख रही है। दिल्ली में अहले सुबह से ही शराब खरीदने के लिए लोग लाइन में लगे दिखे। दिल्ली वालों पर शराब की बढ़ी दामों का कोई असर नहीं दिख रहा।
सोमवार को शराब के लिए हुए हंगामे के बाद दिल्ली सरकार ने शराब पर स्पेशल कोरोना फीस लगाने का ऐलान कर दिया। आज से दिल्ली वालों को शराब खरीदने के लिए 70 फीसदी ज्यादा दाम चुकाने होंगे। इसके बाद पहले जो शराब की बोतल 500 रुपए में पड़ती थी, अब उसके लिए दिल्ली में 850 रु. चुकाने होंगे।
एक हजार की शराब की बोतल पर अब 1700 रुपए ढीले करने पड़ेंगे। 2000 की बोतल के लिए अब 3400 देने होंगे। दिल्ली के एक्साइज कमिश्नर ने पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर साफ कर दिया है कि दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना पुलिस की जिम्मेदारी है। हालांकि शराब के दाम बढ़ जाने के बावजूद दिल्ली में शराब के शौकीनों को कोई लोगों को कोई फर्क पड़ता नहीं दिख रहा। दिल्ली के कई इलाको में सुबह-सुबह शराब की दुकान पर भीड़ दिखाई देने लगी है।