लॉकडाउन पर सरकार सख्त, अब नियम तोड़ने वालों को रहना होगा अलग

लॉकडाउन पर सरकार सख्त, अब नियम तोड़ने वालों को रहना होगा अलग

DESK : देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए अब केंद्र सरकार ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. लॉकडाउन तोड़ने वालों को लेकर सरकार और भी ज्यादा सख्ती बरतने के मूड में है.

केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से कहा है कि अगर कोई भी लॉकडाउन तोड़ता है तो उसे 14 दिनों के लिए आइशोलेट कर दिया जाएगा. उन्हें सब से दूर अलग रहना होगा. इसके साथ ही केंद्र सरकार ने यह भी कहा है कि पलायन को रोकने के लिए सभी राज्यों की सीमाएं सील कर दी जाए.


इसके साथ ही केंद्र ने एक बार फिर लोगों को लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराने के लिए डीएम और एसपी को जवाबदेह बनाया है. मुख्य सचिवों और डीजीपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कैबिनेट सचिव राजीव गोवा ने यह सुनिश्चित करने को कहा कि राज्य मार्गों पर आवाज आई नहीं होने पाए. वहीं दिल्ली, यूपी, राजस्थान, महाराष्ट्र और एमपी समेत कई राज्यों में से मजदूरों का पलायन रोकने के लिए भी केंद्र सरकार ने आदेश जारी किया है.