PATNA : प्रशांत किशोर ने देश में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन के फैसले को देरी से उठाया गया कदम बताया है। प्रशांत किशोर ने कहा है कि लॉक डाउन का फैसला सही हो सकता है लेकिन 21 दिनों का वक्त थोड़ा ज्यादा लग रहा है। प्रशांत किशोर ने कहा है कि कोरोना वायरस से डील करने में पीछे रहने की वजह से हमें 21 दिन का लॉकडाउन भुगतना पड़ रहा है।
प्रशांत किशोर में लॉकडाउन के दौरान गरीबों के हालात पर चिंता जताते हुए कहा है कि गरीबों को लॉकडाउन पीरियड में कैसे मदद पहुंचाई जाएगी इसको लेकर पूरी तैयारी नहीं दिखती है। जाहिर है हमें कोरोना संकट से निपटने के लिए कुछ कठिन दिनों का सामना करना पड़ सकता है।
प्रशांत किशोर ने अपने इस बयान से यह साफ कर दिया है कि केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए कोई प्लानिंग नहीं की जिसके कारण आनन-फानन में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित करना पड़ा।