लॉकडाउन में तेजप्रताप ने जनता से किया संवाद, ज़ूम के जरिये लोगों की जानी समस्या

लॉकडाउन में तेजप्रताप ने जनता से किया संवाद, ज़ूम के जरिये लोगों की जानी समस्या

PATNA : देश में लॉकडाउन 4 की घोषणा के साथ ही तेज प्रताप यादव ने जन संवाद की शुरुआत कर दी है. लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आम जनता की समस्याओं को सूना. तेज प्रताप यादव ने पहले ही घोषणा कर रखी थी कि ज़ूम ऐप के जरिए लोगों से जुड़ने वाले हैं.


तेज प्रताप यादव ने जूम ऐप के जरिए जनता के साथ जोड़कर उनके इस समस्याएं जानी.  शाम 4 बजे ही तेज प्रताप यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़ गए थे. उन्होंने लोगों से दुख दर्द बांटा और साथ ही साथ यह भी कहा कि वह पहले भी जनता दरबार लगाकर लोगों से बातचीत करते रहे हैं. लॉकडाउन की परिस्थितियों में भी यह सिलसिला अब आगे जारी रहेगा.


तेज प्रताप यादव ने राज्य के क्वारंटाइन सेंटर्स में लगातार प्रवासियों को हो रही परेशानी के मुद्दे पर भी अपनी राय साझा की. साथ ही साथ अपने साथ जुड़े लोगों को यह बताया कि विपक्ष जनता को हो रही हर परेशानी के मुद्दे पर सरकार से सवाल पूछेगा.