PATNA : गोपालगंज नरसंहार को लेकर आक्रामक तेवर अपना चुके नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लॉकडाउन के बीच ही राजभवन पहुंच गए हैं. तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार की कार्यशैली के खिलाफ राजभवन पहुंचकर राज्यपाल फागू चौहान को ज्ञापन सौंपा है. राज्यपाल से मुलाकात के दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मांग की है कि बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल सरकार से कारण पूछे.
तेजस्वी यादव के साथ राजभवन पहुंचने वाले नेताओं में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह, वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व मंत्री आलोक मेहता शिवचंद्र राम भी शामिल हैं. राज भवन में प्रवेश के पहले इन नेताओं को सैनिटाइजेशन प्रोसेस से गुजरना पड़ा है.
इससे पहले आज सुबह नेता प्रतिपक्ष ने प्रेस कांफ्रेंस कर नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोला. गोपालगंज नरसंहार को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि वह अपने आरोपी जेडीयू विधायक को बचा रहे हैं. नीतीश कुमार के इशारे पर हत्या के आरोपी विधायक को बचाया जा रहा है. अगर कल तक गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह गोपालगंज विधायकों के साथ कूच करेंगे.
तेजस्वी ने कहा कि हत्या के आरोपी विधायक को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. वह गोपालगंज से विपक्ष को धमकी दे रहे है. लेकिन पुलिस को उससे गिरफ्तार करने की हिम्मत नहीं हो रही है. सीएम नीतीश को बताना चाहिए कि आखिर क्यों उस विधायक की गिरफ्तारी नहीं हो रही है. उस विधायक पर ऐसी कौन सी धारा है जो उनके उपर नहीं लगी है.
तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को कल तक के लिए अल्टीमेटम दिया है. कहा कि अगर विधायक की गिरफ्तारी नहीं हुई तो तेजस्वी यादव आरजेडी के सभी विधायकों के साथ गोपालगंज कूच करेंगे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखेंगे. नीतीश कुमार इस नरसंहार के बाद एक शब्द नहीं बोले. उनके संरक्षण में विधायकों को बचाया जा रहा है. क्या ऐसे विधायक को सीएम नीतीश कुमार उससे अवार्ड देंगे.