लॉकडाउन में हुई अनोखी शादी, दुल्हन ने लकड़ी से पहनाई डॉक्टर दूल्हे को वरमाला

लॉकडाउन में हुई अनोखी शादी, दुल्हन ने लकड़ी से पहनाई डॉक्टर दूल्हे को वरमाला

DESK : कोरोना वायरस के कहर के बीच देश में जारी लॉकडाउन की अवधी को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है. इसी बीच मध्यप्रदेश के धार से एक अनोखी शादी की तस्वीरें सामने आई है. 

लॉकडाउन के दौरान शादी की तारीख पड़ने के कारण दुल्हा और दुल्हन पक्ष ने इसे टालने के बजाय इस दिन ही शादी करने के फैसला किया. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कम सीमित लोगों के बीच मंदिर में शादी कराई गई.  दुल्हन ने डॉक्टर दूल्हे को लकड़ी की मदद से वरमाला पहनाईऔर दूल्हे ने भी लकड़ी से पकड़कर वरमाला दुल्हन के गले में डाली.

यह अनोखी शादी शनिवार को धार के कुक्षी विधानसभा के गांव टेकी मे हुई. इस अनोखी शादी की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि जगदीश मंडलोई की बेटी की शादी वेटरनरी डॉक्टर राजेश निगम के साथ तय हुई थी. शादी की तारीख लॉकडाउन में पड़ने के कारण सबने मंदिर में शादी करने का फैसला लिया. पहले मंदिर को सेनेटाइज कराया गया और फिर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शादी कराई गई. वहीं वरमाला के दौरान दुल्हन भारती ने दूल्हे राजेश को लकड़ी की मदद से वरमाला पहनाई तो वही राजेश ने भी भारती को लकड़ी की मदद से वरमाला पहनाई.