PATNA: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बिहार सरकार से भावुक अपील की है कि वे बिहार के बाहर फंसे लोगों के लिए रहने और खाने-पीने का इंतजाम करे।
राबड़ी देवी ने ट्वीट करते हुए भोजपुरी में लिखा है कि हम केन्द्र और राज्य सरकार से निहोरा कर रहल बानि की भगवान के ख़ातिर जे भी हमार बिहारी भाई, बहिन, बच्चा और गरीब-गुरबा लोग बाहर फंस गईल बा ऊ लोगन के रहे और खाए के इंतज़ाम करीं। इ गरीब-गुरबा के आँसू देख के हमरो आँसु नईखे रुकत।
बता दें कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 100 करोड़ों रुपए की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से जारी किया है। इस राशि का इस्तेमाल लॉकडाउन के कारण बिहार में मुश्किलों का सामना कर रहे हैं मजदूरों, रिक्शा चालक, ठेला भेंडर और अन्य गरीबों के लिए आपदा राहत केंद्र बनाने में किया जाएगा।