लॉकडाउन में दुकान खोलना पड़ गया महंगा, ग्राहक बनकर आए बदमाशों ने लूटे 8 लाख के आभूषण, हथियारबंद अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

लॉकडाउन में दुकान खोलना पड़ गया महंगा, ग्राहक बनकर आए बदमाशों ने लूटे 8 लाख के आभूषण, हथियारबंद अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

JAHANABAD: इस वक्त की बड़ी खबर जहानाबाद से आ रही है जहां हथियारबंद अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाया है। अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप से 8 लाख के आभूषण लूट लिए और मौके से फरार हो गये।


नगर थाना क्षेत्र के राजेन्द्र पुस्तकालय के पास स्थित शारदा ज्वेलर्स में लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है। ज्वेलरी शॉप के मालिक ने बताया कि बाइक सवार अपराधी ग्राहकर बनकर आए थे। 


ज्वेलरी खरीदने की बात कहने पर जब उन्होंंने दुकान खोली तब दो अपराधी दुकान के अंदर आ गये और हथियार के बल पर कब्जे में लेकर दुकान में रखे आभूषण को लूटकर फरार हो गये। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है। 


गौरतलब है कि लॉकडाउन में ज्वेलरी शॉप को खोलने का आदेश नहीं है इसके बावजूद लालच में आकर दुकानदार ने चोरी छिपे दुकान खोली। जिसके बाद लूट की यह वारदात हुई।


 पुलिस ने बताया कि जब दुकान खोलने का आदेश नहीं है तब दुकान खोलकर गहने बेचने की क्या जरूरत थी। दुकानदार की एक गलती से अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है जिसकी जांच फिलहाल पुलिस कर रही है।