PATNA : बिहार में लॉकडाउन के दौरान बढ़े रेप के मामलों पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने चिंता जाहिर की है। तेजस्वी यादव ने सरकार को नसीहत देते हुए कहा है कि सरकार सूबे के लॉ एंड आर्डर भी ध्यान दें।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर, गया और आरा की घटनाओं का हवाला देते हुए ट्वीट करते हुए लिखा है कि बिहार सरकार से आग्रह है कि विधि व्यवस्था पर भी ध्यान दें। विगत दिनों प्रदेश भर से दुष्कर्म के कई मामले सामने आए है। आरा में दुष्कर्म की कोशिश में गोली भी चली है। मुज़फ़्फ़रपुर और गया में दुष्कर्म की घटनायें हुई है। कृपया दोषियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कारवाई सुनिश्चित की जाए।
बता दें कि बिहार में लॉकडाउन के दौरान जहां आपराधिक घटनाओं में कमी आयी है वहीं पिछले कुछ दिनों में बिहार में दुष्कर्म के कई मामले सामने आए हैं। मुजफ्फरपुर से कोचिंग संचालक का छात्रा के साथ रेप की खबर सामने आयी तो सीतामढ़ी में भी गैंगरेप की घटना हुई है। गया और आरा से भी रेप की घटनाएं सामने आयी हैं।