सीतामढ़ी: Lockdown में बार बालाओं ने लगाए ठुमके, सरकारी कर्मचारी की बेटी की शादी में जुटे सैकड़ों लोग

सीतामढ़ी: Lockdown में बार बालाओं ने लगाए ठुमके, सरकारी कर्मचारी की बेटी की शादी में जुटे सैकड़ों लोग

SITAMARHI: एक ओर कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकेने को लेकर बिहार में लॉकडाउन की अवधि बढ़ायी गयी है। लॉकडाउन 1 जून तक लागू है। इसे लेकर जारी गाइडलाइन में भी शादी समारोह में 20 से अधिक लोगों के शामिल होने पर रोक है लेकिन सीतामढ़ी में एक सरकारी कर्मचारी ने सरकार के लॉकडाउन के नियमावली की धज्जियां उड़ा दी।



मामला डुमरा थाना क्षेत्र के माधोपुर रोशन पंचायत के भीसा गांव का है जहां पंचायत सचिव वीरेंद्र कुमार की बेटी की शादी में सैकड़ों लोग जुटे। इस दौरान स्टेज पर बार बालाओं ने डीजे की धुन पर जमकर ठुमके लगाए। इतना ही नहीं रोक के बावजूद बैंड बाजे भी बजवाये गए। 



जबकि लॉकडाउन-3 आयोजित होने वाली शादी समारोह में 20 से अधिक लोगों के शामिल होने की अनुमति नहीं है। फिर भी शादी समारोह में सैकड़ों लोग शामिल हए। लॉकडाउन- 3 में शादी को लेकर जो नियमावली बनाई गई उसकी भी जमकर धज्जियां उड़ाई गयी। 



इस दौरान शादी समारोह में शामिल लोगों में तनिक भी कोरोना का खौफ नहीं दिखा। शादी में शिरकत करने वाला किसी भी व्यक्ति ने ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और ना ही मास्क ही लगाया। सारी रात शादी समारोह के दौरान लॉकडाउन के नियमों को तोड़ा गया। सरकारी नियमों के अनुसार बैंड बाजे तथा डीजे के रोक है बावजूद इसके शादी समारोह में बैंड बाजा भी बजा और डीजे की धुन पर बार बालाओं के ठुमके भी लगे।