PATNA : कोरोना के खतरे को देखते हुए पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. पटना में लॉकडाउन का असर दिखाई दे रहा है और सड़कों पर गाड़ियां न के बराबर चल रही है. सड़कों पर गाड़ियां कम चलने की वजह से पटना की हवा स्वच्छ हुई है.
बुधवार को पटना का एयर क्वालिटी इंडेक्स 129 रहा. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मानक के हिसाब से यह स्तर आम लोगों के लिए ठीक है. पिछले दिनों की तुलना में एक्यूआई स्तर में काफी सुधार आया है. वहीं मुजफ्फरपुर का एक्यूआई स्तर 275 रहा, जाे पुअर है.
पटना में सख्ती से लागू हुए लॉकडाउन के बाद तारामंडल के पास एक्यूआई स्तर 22 मार्च को 212 और 23 मार्च काे 160 मापा गया. बीआईटी के पास 22 मार्च काे 163 और 23 मार्च को 129 रहा. एसकेएम हॉल के पास 22 मार्च को 122 और 23 मार्च को 97, दानापुर डीआरएम ऑफिस के पास 22 मार्च को 238 और 23 मार्च को 113, ईको पार्क के पास एक्यूआई स्तर 22 मार्च को 95 और 23 मार्च को करीब 100 मापा गया.