लॉकडाउन हटाना बेहद खतरनाक, WHO ने भारत को चेताया

लॉकडाउन हटाना बेहद खतरनाक, WHO ने भारत को चेताया

DESK : वैश्विक महामारी कोरोना पूरी दुनिया पर कहर बनकर टूटा है. कोरोना से अबतक एक लाख  से अधिक लोगों की मौत हो गई है. भारत में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 8 हजार के पार हो गई है तो वहीं मौत का आंकड़ा भी 300 के करीब हो गया है. भारत में भी कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया था जो 14 अप्रैल को खत्म हो रहा है. अभी तक देश में लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर किसी भी तरह का अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.

इसी बीच  लॉकडाउन को लेकर WHO ने भारत को चेतावनी दी है. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस गेब्रेयसस ने कहा कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए प्रतिबंधों को जल्दबाजी में हटाने के घातक परिणाम हो सकते हैं. एक साथ यदि सारे प्रतिबंध हटाए गए तो इससे संक्रमण का तूफान आ सकता है. 

वहीं लॉकडाउन को लेकर WHO का कहना है कि तीन L को ध्यान में रखने की आवश्यकता है. लाइफ, लाइवलीहुड और लिविंग. यानी कि सरकार को जीवन, आजीविका और जीने के तरीके को लेकर ध्यान देना होगा. 

भारत में संक्रमण को तीसरे चरण में पहुंचने से रोकने के लिए केंद्र सरकार लॉकडाउन के दौरान देशभर में हॉट स्पॉट की पहचान में जुटी है. लॉकडाउन की अवधि को आगे बढ़ा कर इन क्षेत्रों को सील कर वहां रैंडम टेस्ट किया जाएगा.