लॉकडाउन 4 में पान-गुटखा खाने वालों को राहत, बिहार सरकार मिठाई और नाई की दुकान पर लेगी फैसला

लॉकडाउन 4 में पान-गुटखा खाने वालों को राहत, बिहार सरकार मिठाई और नाई की दुकान पर लेगी फैसला

PATNA : देश में मंगलवार को शुरू हुए लॉकडाउन के चौथे चरण में रियायतों का दायरा बढ़ गया है। हालांकि कंटेनमेंट जोन में किसी तरह की कोई छूट नहीं दी गई है लेकिन बावजूद इसके पान गुटखा खाने वालों के लिए राहत भरी खबर है। लॉकडाउन 3 में शराब की दुकानें खुली थी और अब लॉकडाउन 4 में पान और गुटखा की दुकान खोलने को हरी झंडी मिल गई है।


लॉगडाउन 4 में जिन दुकानों को हरी झंडी मिली है उनमें पान, बीड़ी सिगरेट की दुकानें भी शामिल हैं। दुकानें खुली रहेंगी लेकिन सार्वजनिक स्थानों पर स्मोकिंग की इजाजत नहीं होगी। कोई भी व्यक्ति पान, गुटखा सिगरेट की दुकान पर इसका सेवन नहीं करेगा और ना ही वहां 5 लोग से ज्यादा खड़े रह पाएंगे। दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा पालन किया जाएगा।


केंद्र सरकार की तरफ से जारी किए गए नए गाइडलाइन में पान-गुटखा की दुकानों को राहत दी गई है जबकि मिठाई और नाई की दुकान खोलने का फैसला राज्य सरकारों के ऊपर छोड़ दिया गया है। गृह मंत्रालय के निर्देशों के मुताबिक अब राज्य सरकार यह फैसला करेगी कि कौन सी दुकानें खुलेगी और कौन बंद रहेंगी। बिहार में मिठाई और नाई की दुकान खोलने पर राज्य सरकार को फैसला लेना है। माना जा रहा है कि सोमवार की शाम तक बिहार सरकार भी लॉकडाउन में रियासतों को लेकर एलान कर सकती है। हालांकि राज्य के अंदर संक्रमण के बढ़े हुए मामलों को देखते हुए कंटेनमेंट जोन की फेहरिस्त लंबी दिख रही है लिहाजा छूट को लेकर अभी भी संशय बरकरार है।