लॉकडाउन में शादी करना पड़ा महंगा, दूल्हा और दुल्हन समेत 20 पर FIR

लॉकडाउन में शादी करना पड़ा महंगा, दूल्हा और दुल्हन समेत 20 पर FIR

DESK: लॉकडाउन तोड़कर शादी करने वाले दूल्हा और दुल्हन समेत 20 बारातियों पर केस दर्ज किया गया है. यह मामला पंजाब के होशियारपुर की है.

बारात लेकर लौट रहा था दूल्हा

बताया जा रहा है कि शादी के बाद दूल्हा दुल्हन को लेकर घर जा रहा था. इस दौरान रास्ते में ही पुलिस ने रोक दिया. दूल्हा की गाड़ी के साथ 5 और गाड़ियों का काफिला. पुलिस ने दूल्हा-दुल्हन समेत 20 लोगों पर केस दर्ज किया और गाड़ियों को जब्ज कर लिया. 

गुरदासपुर से बारात लेकर लौट रहा था लुधियाना

बताया जा रहा है कि लुधियाना से बारात गुरदासपुर यहां था, वहां से होशियारपुर होते हुए लौट रहा था. इस दौरान ही पुलिस ने कार्रवाई की है. बता दें कि पंजाब में कई कोरोना के केस मिलने के बाद पंजाब पुलिस सतर्क हैं. लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है. चाहे वह शादी करने वाले दूल्हा हो या दुल्हन हो. बता दें कि बिहार में लॉकडाउन के दौरान बारात कई जिलों में बारात न तो निकली और आई. इस दौरान कई ऑनलाइन शादी हुई, लेकिन किसी ने शादी को लेकर लॉकडाउन का कानून नहींं तोड़ा.