DESK: लॉकडाउन में एक प्रेमी युगल की शादी के लिए रात में स्पेशल कोर्ट खोला गया और दोनों की शादी कराई गई. जिसकी चर्चा खूब हो रही है. अब तक बड़ी घटना या केस को लेकर ही रात में स्पेशल कोर्ट खुलता था, लेकिन इस बार अनोखा काम हरियाणा के रोहतक में हुआ.
सूर्य कॉलोनी का रहने वाला निरंजन कश्यप का एक विदेशी युवती के साथ कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे. निरंजन की मैक्सिकन लड़की से ऑनलाइन दोस्ती हुई थी. जिसके बाद दोनों ने लॉकडाउन में शादी कर दी. जिला मजिस्ट्रेट आरएस वर्मा ने स्पेशल रात 8 बजे कोर्ट खुलवाकर उन्हें शादी के बंधन में बंधवाया. इस मौके पर लड़के के पिता और लड़की की मां बतौर गवाह बनी. निरंजन और डाना जोहेरी ओलिवेरोस क्रूज की दोस्ती 2017 में ऑनलाइन स्पेनिश लैंग्वेज का कोर्स करते करने के दौरान हुआ था. जिसके बाद निरंजन लड़की से मिलने के लिए मैक्सिको चला गया था.
प्रेमी के जन्मदिन पर हुई थी सगाई
निरंजन के जन्मदिन में शामिल होने के लिए नवंबर 2018 में प्रेमिका अपनी मां के साथ टूरिस्ट वीजा पर आई थी और दोनों की सगाई उसी दिन हुई थी. उसके बाद चली गई. लेकिन शादी में नागरिकता अड़चन बनी हुई थी. ऐसे में मंजूरी के लिए जिला मजिस्ट्रेट के यहां पर आवेदन दिया. लेकिन लॉकडाउन के कारण शादी में रूकावट आ रही थी. जैसे ही जिला मजिस्ट्रेट को इसकी सूचना मिली तो रात में 8 बजे अपना कोर्ट खुलवाया और शादी हुई. शादी को लेकर 11 फरवरी को लड़की फिर अपनी मां के साथ रोहतक आई थी. दोनों की शादी से दोनों के घरवाले काफी खुश है.