RAMPUR: लॉकडाउन में देश के लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. लोगों की सहायता के लिए जिलों में कंट्रोल रूम बना है फिर भी कुछ लोग परेशान करने वाला डिमांड कर रहे हैं. कुछ ऐसा ही यूपी के रामपुर में भी मामला देखने को मिला. एक युवक बार-बार कॉल कर समोसा मांग रहा था. इसके कॉल से परेशान डीएम ने 4 समोसा पहुंचाने का आदेश दिया.
नाली साफ करने की मिली सजा
डीएम ने समोसा तो भिजवा दिए. लेकिन ऐसे वक्त में जानबूझकर परेशान करने के कारण उस पर कार्रवाई के तौर पर उस युवक से नाली की सफाई कराई. डीएम ने कहा कि व्यवस्था का दुरुपयोग करने वालों से समाजिक कार्यों में मदद ली जाएगी.
बिना वजह परेशान ना करें
रामपुर डीएम ने इस अनोखी घटना के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है. डीएम ने लिखा है कर्मचारियों को आदेश दिया कि मांगने वाले को चार समोसा भिजवा दो. इसके बाद उस युवक के पास समोसा भेजा गया. डीएम ने लिखा कि ये वक्त इस तरह का डिमांड का नहीं है. ऐसा डिमांड कर कर्मचारियों को परेशान न करें. सभी लोग प्रशासन को सहयोग करें.