लॉकडाउन में छूट मिलते ही शराब खरीदने के लिए टूट पड़े लोग, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां

लॉकडाउन में छूट मिलते ही शराब खरीदने के लिए टूट पड़े लोग, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां

DESK: लॉकडाउन का दूसरा चरण खत्म होते ही कई राज्यों ने शराब बिक्री की अनुमति दे दी. जिसके बाद देश के कई राज्यों में आज शराब खरीदने के लिए लोग शराब की दुकानों पर टूट पड़े. 

इसको भी पढ़ें: भोजपुरी एक्ट्रेस करने लगी एडल्ट फिल्म, ट्रेलर हुआ लॉन्च


शराब के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई उज्जियां

शराब खरीदने के लिए दुकानों पर सैकड़ों लोगों की लंबी-लंबी लाइन लगी है. शराब के आगे लोग सोशल डिस्टेंसिंग की उज्जियां उड़ा रहे हैं. न चेहरे पर मास्क है न और डर है. सबकी चाहत है कि शराब और बीयर की बोतल जल्द ही हाथ में आ जाए.

कई शहरों में लंबी लाइन

शराब की दुकान खोलने की छूट मिलते ही आज सुबह से बंगलौर, दिल्ली, रायपुर समेत कई जगहों पर लंबी लाइन लग गई. पहले तो देख कुछ लोग चौंक गए, लेकिन बाद में पता चला है कि यह लाइन राशन के लिए बल्कि शराब लेने के लिए लगी है. 23 मार्च को लॉकडाउन लगने के बाद कई दिनों तक शराब की दुकाने बंद रही. जब आज खुली तो इसके दीवाने आज टूट पड़े.