1st Bihar Published by: Updated Fri, 27 Mar 2020 08:34:47 AM IST
- फ़ोटो
DESK: लॉकडाउन में बाहर निकलने वालों को पुलिस जमकर पिटाई कर रही है. इससे बचने के लिए एक महिला ने अनोखा तरीका निकाला. उसने पति के पीठ पर एक पोस्टर चिपका दिया. पोस्टर पर लिखा है कि मेरा पति लॉकडाउन में दूध और सब्जी देने जा रहा है. कोई आवारागर्दी करने नहीं जा रहा है. कृप्या इसको डंडा से न पीटे. यह अनोखा मामला हरियाणा के हिसार का है.
वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
पति इस पोस्टर लगाए घूम रहा था. इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बना दिया और यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. लॉकडाउन के दौरान पुलिस लोगों के साथ सख्ती के साथ पेश आ रही है. जो नहीं मान रहे उनकी पिटाई भी कर रही है. इसलिए महिला ने इस तरह का पोस्टर लगाने को सोचा.
लॉकडाउन तोड़ने वाले 15 लोगों पर पुलिस ने धारा 144 के उल्लंघन और दूसरों की जान जोखिम में डालने के केस दर्ज किए हैं. लॉकडाउन तोड़ने वालों की पुलिस फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करा रही है. जिससे लोगों में डर बना हुआ है. हिसार में 150 लोगों को होम क्वारेंटाइन किया गया है.