लॉकडाउन में किराया मांगने पर मकान मालिक को हो सकती है जेल, इस शहर में आदेश जारी

लॉकडाउन में किराया मांगने पर मकान मालिक को हो सकती है जेल, इस शहर में आदेश जारी

NOIDA:  लॉकडाउन को लेकर पूरा देश परेशान हैं. लेकिन नोएडा से एक राहत देने वाली खबर आ रही है. नोएडा के डीएम ने किरायदारों को राहत देने के लिए एक आदेश जारी किया है. बताया जा रहा है कि आदेश के अनुसार मकान मालिक एक माह का किराया नहीं वसूलेंगे. अगर वह किराया लेते हैं तो उनपर जुर्माना या उनको 2 साल की जेल हो सकती है. 


मिलेगी बड़ी राहत

इस आदेश के बाद हजारों लोगों को राहत मिलेगी. जिनका लॉकडाइन के कारण रोजगार छिन चुका है. वह पैसा को लेकर परेशान है. अगर इस तरह का आदेश बाकी जगहों पर भी लागू हो जाए. लाखों लोगों को इस लॉकडाउन में राहत मिल सकती है. 

दिल्ली और नोएडा जबरन घर कराया खाली

कोरोना के डर के कारण हजारों मकान मालिकों ने दिल्ली और नोएडा में रह रहे लोगों को जबरन मकान खाली करा दिया. जिसके कारण हजारों यूपी और बिहार के लोगों को घर छोड़ना मजबूरी हो गया. कोई दूसरा मकान देने को तैयार नहीं था और ऐसे में लॉकडाउन लग गया. जिसके कारण हजारों लोग दिल्ली छोड़कर पैदल ही यूपी और बिहार के लिए चल दिए हैं. बता दें कि दिल्ली में एम्स के डॉक्टर को भी मकान मालिक ने जबरन मकान खाली करा दिया था.