बांद्रा में प्रवासी हजारों मजदूरों को गुमराह करने वाला गिरफ्तार, इसी के कहने पर स्टेशन पर जुटे थे सभी

बांद्रा में प्रवासी हजारों मजदूरों को गुमराह करने वाला गिरफ्तार, इसी के कहने पर स्टेशन पर जुटे थे सभी

MUMBAI: बिहार समेत कई राज्यों के मजदूरों को लॉकडाउन में गुमराह करने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसने ही गलत जानकारी दी थी कि मजदूरों को घर जाने के लिए मंगलवार को स्पेशल ट्रेन चलेगी. जिसके बाद हजारों की संख्या में मजदूर बांद्रा स्टेशन पहुंचे थे. 

आरोपी चला रहा था कैंपेन

आरोपी विनय दुबे को नवी मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया और मुंबई पुलिस को सौंप दिया. आरोपी कई दिनों से फेसबुक पर चलों घर की ओर कैंपेन लगा रहा था. इसके खिलाफ पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया है.


1 एक हजार पर केस दर्ज

बांद्रा में लॉकडाउन तोड़ने वाले 1 हजार लोगों पर केस दर्ज कराया गया है. बता दें कि मंगलवार शाम को हजारों लोग बांद्रा स्टेशन के बाहर जमा हो गए थे. इस दौरान आरोपी ने अफवाह फैला दी की ट्रेन जाने वाली है. इसकी खबर लगते कई राज्यों के मजदूर स्टेशन पहुंच गए. यहां से मजदूरों को भगाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज कराना पड़ा. इसमें बिहार के भी सैकड़ों मजदूर थे. सभी लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ गया. ये सभी मजदूर अपने घर जाना चाह रहे थे. इसी तरह से सूरत में भी सैकड़ों मजदूर घर भेजने को लेकर कई बार सड़क पर उतर चुके है.