1st Bihar Published by: Updated Sat, 28 Mar 2020 10:24:12 AM IST
- फ़ोटो
DESK: देश में लॉकडाउन के कारण हजारों शादियों को कैंसिल कर दिया गया है. लेकिन एक युवक ऐसा भी निकला जो शादी को कैंसिल नहीं होने दिया. उसने बाइक से 300 किमी दूर दुल्हन के पास पहुंचा और शादी कर दूल्हन को लेकर घर आया है. यह मामला यूपी के सहारनपुर का है.
बोला- लॉकडाउन खत्म होने का नहीं कर सकता इंतजार
युवक के परिजनों ने कहा कि शादी को लॉकडाउन खत्म होने तक रोक दिया जाए. लेकिन इसको लेकर युवक तैयार नहीं हुआ. बोला की वह लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार नहीं कर सकता है. इसलिए पहले से तय समय पर ही शादी करेगा. शादी को लेकर तैयार हुआ. माथे पर मऊर और मुंह में मास्क लगाकर शादी करने के लिए लड़की के गांव पहुंच गया.
दुल्हन लाने के लिए 600 किमी का सफर किया तय
दूल्हा कपिल देव ने को दुल्हन लाने के लिए 600 किमी आने जाने का सफर तय करना पड़ा. बडगांव क्षेत्र के झबीरण गांव में सुरेशपाल की बेटी कल्पना की शादी अमरोहा के धनोरी माफी निवासी कपिलदेव के साथ तय हुई थी. लेकिन इस बीच कोरोना ने दस्तक दी और उसके बाद देश में लॉकडाउन हो गया. लेकिन युवक अपने फैसले पर कायम रहा और दुल्हन को घर लेकर आया. इस दौरान ससुराल में कोई खास व्यवस्था नही था. रोटी सब्जी ही खाकर दूल्हा खुश था.