लॉकडाउन के बीच नीतीश ने बदला फैसला, केवल नगर निकाय और पंचायतों में ही नहीं सभी राशन कार्डधारी परिवारों को मिलेगी राशि

लॉकडाउन के बीच नीतीश ने बदला फैसला, केवल नगर निकाय और पंचायतों में ही नहीं सभी राशन कार्डधारी परिवारों को मिलेगी राशि

PATNA : कोरोना संकट को देखते हुए नीतीश सरकार ने अपने बड़े फैसले में एक बार फिर से बदलाव किया है. नीतीश सरकार ने फैसला किया है कि अब राज्य के सभी राशन कार्ड धारी परिवारों को एक हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी. सरकार ने 23 मार्च को यह फैसला किया था कि सभी सभी नगर निकाय क्षेत्रों और प्रखंड मुख्यालय की पंचायतों में रहने वाले राशन कार्ड धारी परिवारों को एक हजार रुपए की मदद दी जाएगी. लेकिन अब लॉकडाउन के विस्तार को देखते हुए फैसले में बदलाव किया गया है.

नीतीश सरकार ने फैसला किया है कि राज्य के हर राशन कार्ड धारी परिवार को एक हजार रुपए की मदद दी जाएगी. चाहे वह किसी भी क्षेत्र में रहता हो सरकार ने फैसला किया है कि यह राशि राशन कार्ड धारी परिवारों को उनके बैंक एकाउंट में सीधे डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी.


बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर बिहार सरकार ने आर्थिक मदद को लेकर यह फैसला किया है. इसको लेकर ही सरकार ने मदद को करने का एलान किया है. लॉकडाउन के कारण घर से लोग बाहर नहीं निकल पा रहे है.