समस्तीपुर: लोजपा नेता ने चलायी कारोबारी बद्री गोयनका पर गोली, FIR दर्ज होने पर हुआ फरार

समस्तीपुर: लोजपा नेता ने चलायी कारोबारी बद्री गोयनका पर गोली, FIR दर्ज होने पर हुआ फरार

SAMASTIPUR: स्क्रैप कारोबारी बद्री गोयनका और उनके परिवार पर गोली चलाकर उन्हें गंभीर रुप से घायल करने के मामले में नया मोड़ आ गया है. इस गोलीबारी में गंभीर रुप से घायल बद्री गोयनका ने लोजपा नेता रोहित कुमार और उनके भाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया है. बद्री गोयनका ने लोजपा नेता के खिलाफ गोली चलाने का आरोप लगाया है. मामला दर्ज होने के बाद एलजेपी नेता मौके से फरार है. पुलिस ने बताया है कि मामला दर्ज होने के बाद आरोपियों की गिरफ्तार के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. हालांकि अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. मामले की जांच कर रहे डीएसपी ने बताया है कि बद्री गोयनका और रोहित कुमार दोनों मिलकर स्क्रैप का कारोबार करते थे. बाद में दोनों सहयोगियों के बीच किसी बात को लेकर दोनों के बीच दुश्मनी हो गई और इसी दुश्मनी के चलते रोहित कुमार ने बद्री गोयनका पर गोली चलाई. आरोपी लोजपा नेता रोहित कुमार शहर में सिनेमा हॉल भी चलाता है. बताया जा रहा है कि रोहिक एलजेपी का सक्रिय कार्यकर्ता है और उसने समस्तीपुर से पूर्व सांसद रामचंद्र पासवान के चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था. बता दें कि इस हमले में कारोबारी बद्री गोयनका के घर पर अपराधियों ने बीस राउंड फायरिंग की थी. इस हमले में बद्री गोयनका, उनकी पत्नी की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है जबकि उनकी बेटी की हालत स्थिर है. इस मामले की जांच के लिए पुलिस एफएसएल की मदद ले रही है. एफएसएल ने मौके पर पहुंचकर बद्री गोयनका के रुम को सील कर दिया है और एक-एक चीज की बारीकी से जांच कर रही है. समस्तीपुर से रमेश की रिपोर्ट