LJP विधानसभा उम्मीदवारों का नाम जल्द करेगी फाइनल, चिराग पासवान पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ बैठक में किया एलान

LJP विधानसभा उम्मीदवारों का नाम जल्द करेगी फाइनल, चिराग पासवान पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ बैठक में किया एलान

DELHI : बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी सभी दलों से आगे निकल गई है. एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि उनकी पार्टी जल्द ही विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों का नाम तय कर देग.चिराग ने आज पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की. जिसमें उन्होंने इस बात की घोषणा कर दी है कि चिराग पासवान जुलाई के पहले अपने उम्मीदवारों को इस बात की जानकारी दे देंगे कि किस विधानसभा से उन्हें मैदान में उतरना है.

बैठक में शामिल हुई सभी प्रकोष्ठ के नेता

चिराग पासवान ने आज लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय कमेटी के सदस्यों और पार्टी के संसदीय बोर्ड के सदस्यों के साथ बैठक की इस बैठक में सभी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी शामिल थे. बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर लंबे वक्त तक चर्चा हुई. जिसमें तय किया गया कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार में उम्मीदवारों का चयन जल्द कर दिया जाए. एलजेपी के अंदरूनी सूत्र बता रहे हैं कि चिराग पासवान जल्द ही उम्मीदवारों को उनके विधानसभा क्षेत्र के बारे में जानकारी दे देंगे. लेकिन सार्वजनिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की जाएगी. बिहार में एनडीए के साथ एलजेपी चुनाव लड़ने वाली है लिहाजा सीट बंटवारा और विधानसभा क्षेत्रों की घोषणा होने तक के सार्वजनिक तौर पर उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी.


कई सीनियर नेता भी हुए शामिल

आज की बैठक में चिराग पासवान के अलावे पार्टी के प्रधान महासचिव अब्दुल खालिक, पूर्व सांसद सूरजभान सिंह, सांसद पशुपति कुमार पारस, महबूब अली कैसर समेत अन्य बड़े नेता मौजूद रहे. पार्टी ने तय किया है कि विधानसभा चुनाव के पहले कार्यकर्ता बिहार में केंद्र सरकार की तरफ से किए गए कामकाज को लेकर जनसंपर्क चलाएगी. केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान के नेतृत्व में गरीबों को अनाज दिए जाने सहित अन्य कदम उठाए गए. कोरोना वायरस संकट में किए गए इन कामों की चर्चा पार्टी के नेता और कार्यकर्ता करेंगे. लेकिन सबसे अहम बात यह है कि उम्मीदवारों के नाम की घोषणा के बारे में चिराग पासवान ने जिस तरह जानकारी दी है. उसके बाद एलजेपी के अंदर विधानसभा टिकट के दावेदारों के बीच आपाधापी मच गई है.