PATNA : आज लोक जनशक्ति पार्टी का स्थापना दिवस है। लोक जनशक्ति पार्टी से अलग-अलग दो दलों की मान्यता लेने वाले चाचा पशुपति पारस और भतीजे चिराग पासवान आज स्थापना दिवस के मौके पर अपना अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे। चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति (रामविलास) की तरफ से पटना के बापू सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जबकि केंद्रीय मंत्री और चिराग के चाचा पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की तरफ से प्रदेश मुख्यालय समेत तमाम जिलों में स्थापना दिवस पर समारोह का आयोजन किया जाएगा।
स्थापना दिवस के मौके पर चाचा और भतीजे के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। एक तरफ चिराग पासवान जहां पटना में अपना शक्ति प्रदर्शन करेंगे तो वहीं दूसरी तरफ चाचा पशुपति पारस यह बताने की कोशिश करेंगे कि जिला स्तर पर संगठन आज भी उनके साथ खड़ा है। दोनों खेमों की तरफ से इसे लेकर तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा चुका है। चिराग पासवान ने अपनी पार्टी की तरफ से पटना में किए जा रहे आयोजन का जिम्मा विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के ऊपर भी डाल रखा है।
उधर स्थापना दिवस के मौके पर पारस खेमा इसे पटना में केंद्रित करने की बजाय तमाम जिला मुख्यालयों तक रखना चाहता है। इसके पीछे मकसद यह है कि संगठन का स्वरूप जिलास्तर पर ताकतवर के पास चाहते हैं कि उनकी पार्टी हवा हवाई नजर ना आए और रामविलास पासवान की असली विरासत रखने का जो उनका दावा है उसे मजबूती मिले। एक तरफ चिराग पासवान जहां अपने नए राजनैतिक भविष्य को लेकर फैसला लेने वाले हैं तो वहीं दूसरी तरफ पारस को एनडीए के सहयोगी के तौर पर मान्यता मिल चुकी है केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद पारस ने अपनी ताकत का एहसास भी कराया है।