आखिरकार LJP सांसद वीणा देवी ने दिया टेस्ट सैम्पल, पहले कर दिया था इनकार

आखिरकार LJP सांसद वीणा देवी ने दिया टेस्ट सैम्पल, पहले कर दिया था इनकार

MUZAFFARPUR : वैशाली से लोक जनशक्ति पार्टी की सांसद वीणा देवी ने आखिरकार कोरोना जांच के लिए अपना सैम्पल दे दिया। 23 मार्च को दिल्ली से मुजफ्फरपुर पहुंची वैशाली सांसद वीणा देवी पर टेस्ट सैंपल देने का दबाव था लेकिन जिलाधिकारी के आगरा के बावजूद उन्होंने टेस्ट सैंपल देने से मना कर दिया था।


दरअसल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने यह नीति तय की है कि 18 मार्च के बाद राज्य के बाहर से आए लोगों की जांच कराई जाए। वैशाली सांसद वीणा देवी 23 मार्च से पहले दिल्ली में थी और वह 24 मार्च को मुजफ्फरपुर पहुंची थीं। उनके ट्रेवल्स हिस्ट्री को लेकर वैशाली जिला प्रशासन ने मुजफ्फरपुर डीएम को पत्र लिखते हुए जांच कराने का आग्रह किया था लेकिन एलजेपी सांसद ने जांच के लिए सैंपल देने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि वह 14 दिन के हो क्वॉरेंटाइन में रह चुकी हैं। 


मुजफ्फरपुर और वैशाली जिला प्रशासन के आग्रह को सांसद वीणा देवी ने जिस तरह अनदेखा किया उसकी खबरें गुरुवार को मीडिया में आई थीं। मीडिया में लगातार रिपोर्टिंग के बाद सांसद वीणा देवी आखिरकार गुरुवार को एसकेएमसीएच पहुंची और उन्होंने कोरोना वायरस टेस्ट के लिए सैंपल दे दिया। सांसद का सैंपल जांच के लिए आरएमआरआई पटना भेजा गया है और अब उनके रिपोर्ट आने का इंतजार है।