LJP प्रदेश कार्यकारिणी के साथ चिराग करेंगे बैठक, 80 विधानसभा सीटों पर चुनावी तैयारी को लेकर चर्चा

LJP प्रदेश कार्यकारिणी के साथ चिराग करेंगे बैठक, 80 विधानसभा सीटों पर चुनावी तैयारी को लेकर चर्चा

PATNA : दिल्ली दरबार से पार्टी के लिए चुनावी रणनीति बना रहे लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आज प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे. आज दोपहर 2:00 बजे से प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी, जिसमें चिराग पासवान के अलावे प्रदेश कार्यकारिणी के तमाम सदस्य शामिल होंगे. प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज भी इस बैठक में जुड़ेंगे.

दरअसल चिराग पासवान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश कार्यकारिणी के साथ चर्चा करने वाले हैं. नॉट आउट पीरियड में नेताओं का हाल-चाल लेने के बाद चिराग सीधे चुनावी रणनीति पर बातचीत करेंगे. तमाम नेताओं से फीडबैक भी लेंगे और आगामी चुनाव को लेकर होमवर्क भी देंगे. संसदीय बोर्ड के अलावे राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग कर चुके चिराग पासवान ने ऐलान किया था कि उनकी पार्टी जल्द ही विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट बना लेगी. इस घोषणा के बाद लोक जनशक्ति पार्टी के अंदर हलचल बढ़ी हुई है और लगातार विधानसभा टिकट के दावेदार अपने अपने दावों को मजबूती से आगे कर रहे हैं.



एलजीपी के अंदरूनी सूत्र बता रहे हैं कि पार्टी फिलहाल 80 सीटों पर उम्मीदवारों के साथ अपनी तैयारी कर रही है. हर विधानसभा सीट पर कम से कम तीन उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार की जाएगी और इन्हीं दावेदारों में से किसी एक को टिकट मिलेगा. पिछले विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी को 43 सीटें मिली थी जिनमें से 2 पर उसे जीत हासिल हुई. पार्टी मानकर चल रही है कि इस बार भी उसकी सीटों का दायरा इसी के आसपास रहेगा, लेकिन बावजूद इसके पार्टी की तैयारी 80 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवार रखने की है. इसके पीछे बड़ी वजह सीटों का एडजस्टमेंट माना जा रहा है. दरअसल लोक जनशक्ति पार्टी ने 2015 के विधानसभा में सीटों पर चुनाव लड़ा था, उनमें से तकरीबन दो दर्जन से ज्यादा सीटों पर जेडीयू को जीत हासिल हुई थी.जेडीयू की सेटिंग सीटों पर एलजेपी को उम्मीदवार उतारने का मौका नहीं मिला तो कांग्रेस और आरजेडी की जीत वाली सीटों पर पार्टी कैंडिडेट देगी इसलिए हाथ से नए उम्मीदवारों को एलजेपी में मौका मिल सकता है. ऐसे में 2015 वाली सीटों पर एलजीपी का दावा मजबूत नहीं दिखता है. सीट शेयरिंग के इस गणित को समझते हुए अब पार्टी नई सीटों का चयन भी कर रही है. अगर पुरानी सीटों पर जेडीयू या बीजेपी से एक्सचेंज वाली स्थिति बनी तो वहां भी उम्मीदवार दिए जा सकते हैं. चुनावी समीकरण के गणित को समझते हुए एलजेपी ने कम से कम 80 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट करने का मन बनाया है. हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर पार्टी का कोई भी नेता इस पर बोलने को तैयार नहीं है. बावजूद इसके एलजेपी के अंदर खाने से आ रही यह खबर बेहद दिलचस्प है. इंतजार अब इस बात का है कि चिराग पासवान आज की बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी के नेताओं से किन बिंदुओं पर बातचीत करते हैं.