1st Bihar Published by: Updated Sat, 15 Aug 2020 12:19:14 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: एलजेपी ऑफिस पटना में राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने झंडा फहराया. इस दौरान चिराग पासवान ने एलजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

झंडोतोलन कार्यक्रम में चिराग पासवान के अलावे पार्टी के विधायक, सांसद समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे. चिराग ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं दी. कहा कि आइए हम सब मिलकर आजादी के इस पर्व पर भारत के मज़बूत निर्माण में सहयोग का संकल्प लें.
हो रही बैठक
एलजेपी की पटना ऑफिस में आज महत्वपूर्ण बैठक हो रही है. यह बैठक एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के नेतृत्व में हो रही है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में विधानसभा चुनाव को लेकर चिराग पासवान कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. बताया जा रहा है कि बिहार में लोजपा ने एनडीए के साथ गठबंधन के भविष्य को लेकर बुलाई गई है. नीतीश कुमार से नाराज चिराग पासवान कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.