Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला Bihar News: ‘परिवार बचाओ, संपत्ति बचाओ यात्रा पर निकले हैं तेजस्वी’ रोहित कुमार सिंह का बड़ा हमला बड़हरा में माई-बहन सम्मान योजना को मिला जबरदस्त समर्थन, 50 हज़ार से अधिक फॉर्म जमा Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Traffic Challan: माफ होंगे 12.93 लाख गाड़ियों के चालान, वाहन मालिकों को मिली बड़ी राहत Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी Bihar Politics: बिहार में विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त का मामला, BJP एमएलए से EOU ने तीन घंटे तक की पूछताछ; अब JDU विधायक की बारी मोतिहारी के इन सरकारी स्कूलों में 'चवन्नी' का काम नहीं और BSEIDC से करोड़ों की अवैध निकासी ! खुलासे के बाद भी भुगतान को लेकर 'पटना' भेजी जा रही सैकड़ों फाइल Bihar Weather: बिहार के इन जिलों में अगले कुछ घंटे भीषण बारिश, IMD का अलर्ट जारी Bihar Politics: बिहार NDA के कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामा, BJP विधायक और पूर्व JDU सांसद के समर्थक आपस में भिड़े; खूब हुई नारेबाजी
1st Bihar Published by: Updated Sun, 02 May 2021 05:41:59 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार के पूर्णिया में लोक जनशक्ति पार्टी के नेता अनिल उरांव की हत्या के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान बौखलाए हुए हैं. चिराग ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर इस हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है. पत्र में चिराग ने लिखा कि बिहार के विभिन्न जिलों में हो रही हत्या और अपहरण जैसी घटनाओं के कारण बिहारी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने सीएम नीतीश को लिखे पत्र में कहा है कि बिहार में आये दिन हत्या और अपहरण जैसी बड़ी घटनाएं हो रही हैं. बिहार के मुखिया होने के नाते नीतीश कुमार की ही जिम्मेदारी है कि इन आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जाये. एक तरफ बिहार में ख़राब स्वास्थ्य व्यवस्था और गलत नीतियों की वजह से कोरोना महामारी ने बेहद डरवाना माहौल बनाया है. ऐसे में नीतीश अगर अपराध पर भी नियंत्रण नहीं कर पाए तो बिहारियों को दोहरी मार का सामना करना पड़ेगा.
इससे पहले लोजपा ध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि लोजपा आदिवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और मनिहारी विधानसभा से रहे पार्टी प्रत्याशी प्रिय अनिल उरांव अब हम सब के बीच नहीं है. अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गई है. उनके अपहरण के बाद से ही मैं दो जिले के पुलिस अधीक्षक से सम्पर्क में था ताकि किसी तरह उनकी जान बच सके लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
गौरतलब हो कि अपहृत एलजेपी नेता अनिल उरांव की लाश 72 घंटे बाद मिली है. गुरुवार दोपहर को पूर्णिया के खजांची हाट थाना अंतर्गत सर्किट हाउस के पास से इन्हें अगवा कर लिया गया था. जेपी नगर के रहने वाले लोजपा नेता अनिल उरांव (35) का शव के नगर थाना क्षेत्र से मिला है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने उनकी पीट-पीटकर और गोली मारकर हत्या कर दी.
बता दें कि दो दिन पहले ही लोजपा नेता अनिल उरांव का अपहरण कर उनके परिवार से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी. अनिल उरांव एलजेपी के एसटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष थे. उन्होंने कटिहार की मनिहार सीट से 2020 का विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली.