LJP का JDU पर नया आरोप, जननायक के बेटे रामनाथ ठाकुर का अपमान किया गया

LJP का JDU पर नया आरोप, जननायक के बेटे रामनाथ ठाकुर का अपमान किया गया

PATNA : चिराग पासवान या लोक जनशक्ति पार्टी के नेता जेडीयू पर ताबड़तोड़ हमले बोल रहे हैं। नीतीश सरकार के मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता विजेंद्र यादव ने सोमवार को चिराग पासवान को लेकर बयान दिया था लेकिन इसी दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिसे अब एलजेपी ने मुद्दा बना लिया है। 


दरअसल मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने चिराग पासवान पर प्रतिक्रिया देते हुए यह कहा था कि बड़े नेताओं के बेटे जरूरी नहीं कि अपने पिता की तरह बड़े बन जाएम उन्होंने इसके लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर के बेटे का उदाहरण दिया था। आपको बता दें कि स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर जेडीयू के ही राज्यसभा सांसद हैं। अब एलजेपी ने इसी मामले को पकड़ लिया है। 


लोक जनशक्ति पार्टी ने कहा है कि मंत्री बिजेंद्र यादव कर्पूरी ठाकुर जी के बेटे रामनाथ ठाकुर का अपमान कर रहे हैं। विजेंद्र यादव ने रामनाथ ठाकुर के संघर्ष को नाकाफी बताया है एलिपि ने कहा है कि स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर और उनके बेटे का अपमान करने वाले विजेंद्र यादव को एक मिनट भी मंत्री पद पर बने रहने का हक नहीं है।