बिहार में बढ़ा अपराध: सासाराम में फायरिंग से किशोर घायल, बगहा में एक व्यक्ति को मारा चाकू झारखंड में बड़े सियासी उलटफेर के संकेत, अमित शाह के संपर्क में हेमंत-कल्पना सोरेन तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी का देवताओं पर विवादित बयान, कहा..हिंदू धर्म में पियक्कड़ों के लिए अलग भगवान PATNA POLICE: 'शक्ति सुरक्षा दल' ने लिया महिलाओं की सुरक्षा का जिम्मा, कोई दिक्कत हो तो इन नंबरों पर करें कॉल पटना के बिहटा में जमीन कारोबारी पर हमला, 11 लाख कैश और दो सोने की चेन लूटकर भागे अपराधी Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कार्यों में आएगी और पारदर्शिता, अधिकारियों की होगी ग्रेडिंग; डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दिए निर्देश Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के कार्यों में आएगी और पारदर्शिता, अधिकारियों की होगी ग्रेडिंग; डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दिए निर्देश PATNA: कांग्रेस की मीटिंग से गायब रहे 15 जिलाध्यक्ष, पार्टी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस Bihar News: बिहार में नए रेल पुल को मिली मंजूरी, प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे इतने हजार करोड़; इन जिलों से होगी सीधी कनेक्टिविटी Bihar News: बिहार में नए रेल पुल को मिली मंजूरी, प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे इतने हजार करोड़; इन जिलों से होगी सीधी कनेक्टिविटी
1st Bihar Published by: Updated Sun, 26 Sep 2021 11:51:57 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : लोक जनशक्ति पार्टी की सांसद वीणा देवी के पति पर एक व्यक्ति का 10 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगा है. सांसद वीणा देवी के पति के खिलाफ इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है. पूर्व एमएलसी दिनेश सिंह पर बिहार के मुजफ्फरपुर में जमीन रजिस्ट्री के नाम पर 10 लाख रुपए पचाने का आरोप लगा है.
मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में लोक जनशक्ति पार्टी की सांसद वीणा देवी के पति और बिहार विधान परिषद् के पूर्व सदस्य दिनेश सिंह पर '420' का आरोप लगाते हुए परिवाद दायर कराया गया है. धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए यह शिकायत सदर थाना के पताही के रहने वाले संजीव कुमार राजन ने की है. इस मामले में सत्येंद्र प्रसाद को भी आरोपित बनाया गया है.
संजीव कुमार राजन ने परिवाद में आरोप लगाया है कि "पूर्व एमएलसी दिनेश सिंह और सत्येंद्र प्रसाद ने एक कट्ठा जमीन का सौदा उनसे 21 लाख में 2013 में तय किया था." संजीव ने तीन बार में अग्रिम राशि के तौर पर 10 लाख रुपए दे दिया. इसके बाद बाकी के पैसे 11 लाख रुपये देने के लिए कुछ दिनों की मोहलत मांगी. फिर संजीव ने रुपये लेकर जमीन रजिस्ट्री करने की बात कही, लेकिन वे लोग टालते रहे.
इसके बाद अधिवक्ता के माध्यम से नोटिस भी भेजा गया, लेकिन न तो रुपए लौटाए गए और न ही जमीन रजिस्ट्री की गई. इसके बाद संजीव राजन ने अधिवक्ता कमलेश कुमार के माध्यम से परिवाद दर्ज कराया. अधिवक्ता ने कहा कि "कोर्ट ने 7 अक्टूबर को सुनवाई की तारीख रखी है." इस संगीन आरोप को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी की सांसद वीणा देवी के पति दिनेश सिंह ने कहा कि "लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं. परिवादी को जानते भी नहीं है. परिवाद दर्ज होने की भी जानकारी नहीं हैं. किसी दलाल ने रुपए लिए होंगे. इसका उन्हें पता नहीं है. कोर्ट से अगर नोटिस आएगा तो जवाब दिया जाएगा."