LJP को लेकर कांग्रेस के दावों पर भड़के लोजपा नेता, कहा- दिन में सपने देखना बंद करें कांग्रेसी

LJP को लेकर कांग्रेस के दावों पर भड़के लोजपा नेता, कहा- दिन में सपने देखना बंद करें कांग्रेसी

PATNA : लोक जनशक्ति पार्टी को अपने खेमे में लाने की कोशिश कर रहे कांग्रेसी नेताओं के दावे पर LJP नेताओं ने कडी प्रतिक्रिया जतायी है. लोक जनशक्ति पार्टी के नेताओं ने कांग्रेस के सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह को दिन में सपने देखने की आदत छोड़ देने की नसीहत दे डाली है.


अखिलेश सिंह के दावे पर भडकी LJP
दरअसल कुछ बेवसाइट पर कांग्रेसी नेताओं की ओर से खबर छपवायी गयी थी कि राम विलास पासवान कांग्रेस के संपर्क में हैं. दावा ये किया गया था कि कांग्रेस के सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह से रामविलास पासवान ने चार दफे बात की है. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कल राहुल गांधी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान ये दावा किया था. नाराज लोक जनशक्ति पार्टी नेताओं ने आज अखिलेश सिंह को हैसियत में रहने की नसीहत दे डाली है.


दिन में सपने देखना बंद कर दें
लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष हुलास पांडेय ने आज पटना में मीडिया से बात करते हुए कहा कि अखिलेश प्रसाद सिंह दिन में सपने देखना बंद कर दें. हुलास पांडेय ने कहा कि कांग्रेस की हालत क्या है ये सबको पता है. कांग्रेस पहले आरजेडी से बात कर ले कि वो उसके साथ रहेगी या नहीं.



लोक जनशक्ति पार्टी के उपाध्यक्ष हुलास पांडेय ने कहा कि बिहार में सरकार उसी पार्टी की बनती है जिसके साथ LJP होती है. अब कांग्रेस की मदद करने वाला कोई नहीं बच गया है. शायद इसलिए कांग्रेस ये सोंच रही है कि रामविलास पासवान उसके साथ आ जायें तो वो बिहार में सरकार बना ले. लेकिन ये सपना पूरा होने वाला नहीं है.


दरअसल ये विवाद कल से खड़ा हुआ है. कल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार चुनाव को लेकर वर्चुअल बैठक की थी. कांग्रेसी नेताओं ने कुछ बेवसाइट पर ये खबर छपवायी कि बैठक में रामविलास पासवान को लेकर चर्चा हुई. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि रामविलास पासवान उन्हें चार दफे फोन कर चुके हैं और वे कांग्रेस के साथ आना चाहते हैं.अखिलेश प्रसाद सिंह के इसी बयान के बाद लोक जनशक्ति पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.


गौरतलब है कि चिराग पासवान की नीतीश कुमार की नाराजगी को लेकर सियासी हलकों में चर्चा गर्म है. चिराग पासवान बीजेपी को अपनी नाराजगी से अवगत करा चुके हैं. लेकिन इसके साथ ही लोक जनशक्ति पार्टी ने ये भी स्पष्ट किया है कि फिलहाल वो बीजेपी का साथ नहीं छोड़ने जा रही है. पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बीजेपी को कहा है कि वो लोक जनशक्ति पार्टी की बाजिव मांगों को पूरा कराये.