LJP कैंडिडेट के पोस्टर में PM मोदी की तस्वीर देख भड़का NDA, चुनाव आयोग से करेंगे शिकायत

LJP कैंडिडेट के पोस्टर में PM मोदी की तस्वीर देख भड़का NDA, चुनाव आयोग से करेंगे शिकायत

PATNA : LJP कैंडिडेट के पोस्टर में PM मोदी की तस्वीर देख एनडीए भड़क गया है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि बिहार में एनडीए में सिर्फ चार पार्टियां ही है और पीएम की तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ यहीं पार्टियां कर सकती है. जो भी दूसरी पार्टी पीएम की तस्वीर का इस्तेमाल कर रहे हैं उनके खिलाफ चुनाव आयोग कार्यवाई करेगा. 

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारे स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री है और सीएम उम्मीदवार नीतीश कुमार हैं. इस दौरान संजय जायसवाल ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी जमकर हमला बोला.  उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव 20 हजार वोट से इस बार विधानसभा चुनाव हारेंगे. 

वहीं HAM प्रवक्ता दानिश रिजवान ने लोजपा नेताओं पर पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. इसके खिलाफ दानिश रिजवान आज चुनाव आयोग जाएंगे. इसे लेकर दानिश रिजवान ने कहा कि मना करने के बाद भी लोजपा पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल कर रही है. जोकि पूरी तरह से गलत है. इसलिए इसकी शिकायत हम चुनाव आयोग में करेंगे. 

इस दौरान दानिश रिजवान ने लोजपा के चिराग पासवान पर हमला बोलते हुए कहा कि जिसने बिहार के लिए कुछ नहीं किया वहीं दुसरे गठबंधन के नेताओं के सहारे लड़ता है. बता दें कि बाराचट्टी विधानसभा से लोजपा की उम्मीदवार रेणुका देवी का पोस्टर सामने आया है. जिसें चिराग पासवान के साथ ही साथ नरेंद्र मोदी की तस्वीर का भी इस्तेमाल किया गया है.