LJP की बैठक में चिराग बना रहे रणनीति, संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी

LJP की बैठक में चिराग बना रहे रणनीति, संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी

PATNA : LJP अध्यक्ष चिराग पासवान अपनी पार्टी के महत्वपूर्ण नेताओं के साथ आज एक अहम बैठक कर कर रहे हैं। संगठन में बदलाव और भविष्य की रणनीति को लेकर चर्चा बैठक में हो रही है। चिराग पासवान के साथ इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह कार्यकारी अध्यक्ष राजू तिवारी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रिंस राज समेत पार्टी के अन्य नेता शामिल हैं। 


विधानसभा चुनाव में एनडीए से अलग जाकर चुनाव लड़ने वाले चिराग पासवान के सामने लोक जनशक्ति पार्टी के संगठन को मजबूत बनाए रखने के साथ-साथ उस में नए सिरे से जान फूंकने की चुनौती है। चिराग पासवान ने नीतीश कुमार का विरोध कर जिस तरह विधानसभा का चुनाव लड़ा उसके बाद अब बदली हुई परिस्थितियों में उनके सामने कौन सी प्राथमिकताएं हैं पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक में आज इस पर चर्चा हुई।



पटना स्थित प्रदेश एलजेपी कार्यालय में आयोजित इस बैठक में लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने सभी प्रमुख नेताओं के अलावे विधानसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को भी बुलाया था। इस विस्तारित बैठक में चिराग पासवान ने संगठन को मजबूत बनाने की चर्चा की। बैठक में पार्टी के सभी सांसदों और विधायक के साथ-साथ कार्यकारी अध्यक्ष प्रधान महासचिव शामिल हुए। आज की बैठक में कई ऐसे नेता भी शामिल हुए जिन्होंने विधानसभा चुनाव के बीच एलजेपी का सिंबल लिया था और अब तक पार्टी की बैठक में शामिल नहीं हो पाए थे।



एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने साल 2019 के आखिर में पार्टी की कमान संभाली थी। उसके बाद साल 2020 में विधानसभा चुनाव के पहले चिराग ने बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट अभियान की शुरुआत की थी। इस अभियान के क्रम में चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर निशाना साधना शुरू किया था। विधानसभा चुनाव के दौरान पिता रामविलास पासवान के निधन के बावजूद चिराग ने विधानसभा चुनाव में बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के एजेंडे को जारी रखा लेकिन अब आगे से एजेंडे का क्या होगा इसे लेकर बैठक में आज रणनीति बनेगी।