1st Bihar Published by: Updated Sun, 11 Oct 2020 12:31:37 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से सबसे बड़ा नाम कम हो गया है. पार्टी प्रमुख राम विलास पासपान के निधन के बाद अब स्टार प्रचारकों की सूची में सबसे बड़ा नाम कम हो गया.
बता दें कि पार्टी ने 8 अक्टूबर को अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी. जिसमें पार्टी प्रमुख राम विलास पासवान और संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान सहित 30 पार्टी नेताओं का नाम सूची में शामिल था. लेकिन 8 अकटूबर की ही देर शाम पार्टी प्रमुख राम विलास पासवान का निधन हो गया. जिसके बाद स्टार प्रचारको की लिस्ट में से सबसे बड़ा नाम कम हो गया.
बता दें कि स्टार प्रचारकों की लिस्ट में अब चिराग पासवान, प्रिंस राज, पशुपति नाथ पारस, पूर्व सांसद सूरजभान सिंह, उनकी पत्नी वीणा सिंह और नवादा सांसद चंदन कुमार समेत 29 लोगों का नाम शामिल किया गया है.