DELHI : लोक जनशक्ति पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है. एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान वर्चुअल मोड में यह बैठक कर रहे हैं. चिराग पासवान इस वक्त दिल्ली स्थित अपने आवास पर हैं और वहीं से जो मीटिंग के जरिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के आयोजित की गई है. बैठक में कार्यकारिणी के ज्यादातर सदस्य जुड़े हुए हैं. हालांकि पारस खेमे में शामिल कुछ नेता इस बैठक से दूर है.
एलजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक के चिराग पासवान किसी भी वक्त बैठक में बड़ा फैसला ले सकते हैं. राष्ट्रीय कार्यकारिणी इस बात पर मुहर लगा सकती है कि राष्ट्रीय नेतृत्व के खिलाफ जाने वाले पांच सांसदों के ऊपर कोई एक्शन लिया जाए. संभव है कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी इसके लिए अध्यक्ष को अधिकृत कर दें. बैठक की शुरुआत के साथ कार्यकारिणी के सदस्यों ने चिराग पासवान के नेतृत्व में मजबूती से खड़े रहने की बात कही है.
कार्यकारिणी के सदस्यों का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी के साथ उनकी पूरी आस्था है और जो लोग भी पार्टी लाइन से अलग जाकर लोजपा को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं. उनके साथ जाने का कभी सवाल पैदा नहीं होता.