119 नहीं 243 सीटों पर तैयारी कर रही है LJP, बिहार की राजनीति में गहमा-गहमी तेज

119 नहीं 243 सीटों पर तैयारी कर रही है LJP, बिहार की राजनीति में गहमा-गहमी तेज

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक समीकरण बदलता हुआ दिखाई दे रहा है. एक तरफ नीतीश और तेजस्वी की मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर एलजेपी ने भी एक करारा झटका दिया है. बिहार में एनडीए के अंदर कुछ ठीक नहीं चल रहा है. एलजेपी के एक बड़े नेता ने बताया कि उनकी पार्टी बिहार विधानसभा के सभी सीटों पर तैयारी में है. 


बिहार विधानसभा सत्र के दौरान दो दिनों में लगातार दो बार तेजस्वी और नीतीश की मुलाकात ने बिहार की राजनीति में एक नई लहर को हवा दे दी है. राजनीतिक गलियारे में आरजेडी और जेडीयू के साथ आने की चर्चा एक बार फिर से होने लगी है. बिहार की राजनीतिक समीकरण को अगर समझा जाए तो, इतना स्पष्ट है कि बिहार में छोटे क्षेत्रीय दलों की कमर टूट जाएगी. अगर ऐसा होता है तो महागठबंधन में आरएलएसपी और हम को भारी नुकसान हो सकता है. 


झारखंड चुनाव में अकेले मैदान में उतरने वाली एलजेपी ने इस बार बिहार में भी मन बदल लिया है. एक ओर चिराग लगातार इशारों ही इशारों में नीतीश को आड़े हाथों ले रहे हैं. वहीं दूसरी ओर पार्टी के बड़े नेता और राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल खालिक ने यह बोलकर खलबली मचा दी है कि उनकी पार्टी इसबार 119 के बदले 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है. सभी सीटों पर सदस्यता अभियान का फैसला भी पार्टी की ओर से लिया गया है.


राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल खालिक ने दरअसल पार्टी आलाकमान को एक लेटर लिखा है. जिसमें कई बार सीटों के बंटवारे के दौरान कई सीट गठबंधन साथी अपने साथ नहीं रखना चाहता है. क्योंकि वर्तमान एमएलए जनता की आकांक्षाओं पर खरा नहीं उतर पाया होता है. अगर कोई भी विधायक अपना विश्वास खो चुका हो, उस सीट पर लोजपा बंगला छाप का झंडा लहरायेगी.