PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जेडीयू ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। पार्टी की ओर से अब जेडीयू लाइव नाम से एक पोर्टल बनाया गया है। सीएम और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार 2 सितम्बर को इस पोर्टल का उद्घाटन करेंगे। जेडीयू डिजिटल प्लेटफार्म के जरिए पूरे बिहार में वर्चुअल रैली करने की तैयारी में है।
आपको बता दें कि कोरोना के भीषण संकट के दौर में बिहार में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। संक्रमण काल में यह सस्पेंस लगातार बना रहा है कि बिहार में विधानसभा चुनाव समय पर हो पाएंगे भी या नहीं लेकिन चुनाव आयोग की तरफ से संकेत दिया जा चुका है कि बिहार में चुनाव तय समय पर हीं होंगे। जब तकरीबन यह तय हो गया बिहार में चुनाव तय समय पर होंगे तो अब बिहार के तमाम राजनीतिक दल पूरी तरह चुनाव के मोड में नजर आ रहे हैं बावजूद इसके की संक्रमण काल में चुनाव राजनीतिक दलों, मतदाताओं और चुनाव आयोग के लिए बड़ी चुनौती है।
जेडीयू से पहले बीजेपी डिजिटल रैली करती रही है। हांलाकि बिहार के विपक्षी दल यह कहते रहे हैं कि बिहार में अगर चुनाव होते हैं तो प्रचार एक्चुअल होना चाहिए डिजिटल और वर्चुअल उन्हें मंजूर नहीं है।