PATNA : बिहार में बढ़ते हुए अपराध को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बेचैन दिख रहे हैं. मुख्यमंत्री ने क्राइम में रिव्यु के लिए कई बार आला पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की लेकिन उसका कोई असर जमीन पर नहीं दिख रहा है. लॉ एंड ऑर्डर से परेशान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एक बार फिर डीजीपी समेत तमाम आला अधिकारियों को तलब किया है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सचिवालय पहुंचे हैं और वहां उन्होंने डीजीपी और पुलिस मुख्यालय के बड़े अधिकारियों को बुलाया है. बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री इनके साथ चर्चा कर रहे हैं. इसके पहले मुख्यमंत्री ने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर बैठक की थी और आला पुलिस अधिकारियों को यह निर्देश दिया था कि अगर बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति नहीं सुधरी तो इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा.
पटना में रूपेश सिंह हत्याकांड के हफ्ता भर गुजर जाने के बावजूद अब तक पुलिस अपराधियों का सुराग नहीं लगा पाई है. पुलिस ने इस मामले में कोई खुलासा नहीं किया है हालांकि डीजीपी लगातार कह रहे हैं कि पुलिस इस मामले में जल्द खुलासा कर देगी. इस हाईप्रोफाइल मर्डर केस के बाद सरकार की नींद उड़ी हुई है. विपक्ष सरकार पर हमलावर है.