PATNA: राजधानी पटना(PATNA) में पिछले कई दिनों से धरना पर बैठे बीपीएससी(BPSC) अभ्यर्थियों के धैर्य ने आज जवाब दे दिया। सरकार द्वारा उनकी मांगों को अनसुना किए जाने के बाद अभ्यर्थी आज बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे, जहां पुलिस ने उनके ऊपर लाठीचार्ज कर दिया है। इस दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थी बुरी तरह से घायल हो गए हैं।
दरअसल, बीपीएससी 70वीं संयुक्त परीक्षा(BPSC exam) को लेकर बिहार(BIHAR) में सियासत लगातार गर्म हो रही है। कथित पेपर लीक के आरोप और हंगामे के बाद बीपीएससी ने पटना के बापू केंद्र की परीक्षा को रद्द कर दिया था और एक केंद्र पर फिर से परीक्षा लेने की बात कही थी। आगामी 4 जनवरी को बीपीएससी ने बापू परीक्षा केंद्र की रद्द हुई परीक्षा को फिर से आयोजित करने की जानकारी दी है, हालांकि अभ्यर्थियों का एक गुट पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं।
पिछले 8 दिन से पटना के गर्दनीबाद में आमरण अनशन पर बैठे बीपीएससी अभ्यर्थियों के धैर्य ने आज जवाब दे दिया और बड़ी संख्या में अभ्यर्थी बीपीएससी दफ्तर पहुंचकर हंगामा करने लगे। अभ्यर्थियों का हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने सख्त रूख अपनाते हुए उनके ऊपर लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों को जानवरों की तरह पीटा। कहा जा रहा है कि इस दौरान पुलिस ने महिला अभ्यर्थियों को भी नहीं बख्शा और उनके ऊपर भी लाठियां बरसाईं। लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थी बुरी तरह से घायल हो गए हैं।
उधर, परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से पटना में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के समर्थन में विपक्षी दल उतर गए हैं। अभ्यर्थियों के समर्थन में उतरे पूर्णिया सांसद पप्पू यादव(Pappu Yadav) ने बुधवार को पूर्णिया में बड़ा एलान कर दिया। पप्पू यादव ने कहा कि बीपीएससी बिहार के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने नीतीश सरकार को सख्त चेतावनी दी और कहा है कि अगर परीक्षा रद्द नहीं हुई तो एक जनवरी को बिहार बंद करेंगे।