MUMBAI: स्वर कोकीला लता मंगेशकर तबियत खराब होने के बाद से अस्पताल में भर्ती हैं. लता मंगेशकर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं, जहां उनकी हालत क्रिटिकल है. हालांकि ताजा रिपोर्ट के अनुसार लता मंगेशकर की हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है. वहीं अब लता मंगेशकर की तबियत खराब होने के बाद दुआयों का दौर शुरू हो गया है.
बॉलिवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने कुछ घंटे पहले ट्वीट पर लिखा है कि 'लता जी के लिए प्रार्थना करें जो कि अभी हॉस्पिटल में एडमिट हैं और कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी हालत बहुत क्रिटिकल है. भगवान उन्हें इस हालत से निकलने में मदद करें और वे दोबारा हमारे बीच वापस आ जाएं. पूरा देश भारत रत्न और भारत की कोकिला लता जी के लिए प्रार्थना कर रहा है'. हेमा मालिनी के इस ट्वीट के बाद लता जी के फैंस भी अब उनके लिए दुआ कर रहे हैं.
वहीं एक्ट्रेस शबाना आजमी ने भी ट्वीट कर लता जी के जल्द अच्छे होने की दुआ की है. शबाना आजमी ने लिखा है कि, 'आदाब और हजारों दुआएं कि आप फौरन अच्छी होकर घर वापस आ जाएं'.
बता दें कि लता मंगेशकर को सोमवार को सांस की बिमारी के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद उनके लिए दुआयों का दौर शुरू हो गया है.