Land for Job Scam: दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई आज, लालू-राबड़ी समेत इन लोगों पर दर्ज है चार्जशीट

Land for Job Scam: दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई आज, लालू-राबड़ी समेत इन लोगों पर दर्ज है चार्जशीट

PATNA: रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लिखवाने के मामले में लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। लालू-राबड़ी समेत परिवार के अन्य लोगों समेत 16 लोगों के खिलाफ दिल्ली के सीबीआई द्वारा दायर चार्जशीट पर आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी। कोर्ट में आज सीबीआई लालू समेत सभी आरोपियों के खिलाफ अपनी दलील पेश करेगी। केस में आरोप तय करने को लेकर आज कोर्ट में बहस होगी।


इससे पहले 5 अगस्त को नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद मामले की सुनवाई के लिए अगली सुनवाई तक टाल दिया था। हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट में CBI के वकील ने दलील देते हुए कहा था कि इस गंभीर मामले से जुड़े हुए दो अहम गवाहों के बारे में ज्यादा जानकारी कोर्ट को नहीं दी थी। वकील ने कोर्ट को बताया था कि अगर सुनवाई के इस स्टेज पर उन गवाहों के नाम सामने आए, तो उनकी जान को खतरा हो सकता है। 


बताते चलें कि, लैंड फॉर जॉब स्कैम का मामला तब का है जब लालू यादव देश के रेलमंत्री थे. उनपर आरोप लगा है कि उन्होंने रेलवे में नौकरी के बदले बेशकीमती जमीन या तो उपहार स्वरूप या बेहद कम कीमतों मे ली. वहीं इस मामले में आरोप है कि इन जमीनों को लालू यादव ने अपने परिवार के नाम भी कराया।